भिलाई :राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दिनांक 29.08.2022एवं 30.08.2022 को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तृतीय आरक्षित वाहिनी भिलाई में वॉली वॉल मैच का आयोजन वाहिनी के उप कमाडेन्ट शिव कुमार पांडेय के निर्देशन में किया गया जिसमें वाहिनी में पदस्थ जवानों एवं अधिकारियो की चार टीमों ने भाग लिया।
जिसमें भगत सिंह, टीम विजयी हुई भगत सिंह टीम के कप्तान निरीक्षक / कार्य रविशंकर एवं आरक्षक मैन पाल द्वारा अदभूत खेल का प्रदर्शन किया गया जिसके कारण उनकी टीम विजयी घोषित हुई।
इस मौके पर वाहिनी के उप कमांडेन्ट शिव कुमार पांडेय ने जवानो में खेल भावना जागृत किये तथा उन्होने सभी से अपील किया की खेल को खेल भावना से खेला जाय, साथ ही खेलों का मानव जीवन पर क्या महत्व है. के बारे में प्रकाश डाले











