जांजगीर-चांपा : प्रार्थी अजय कुमार अग्रवाल उम्र 52 वर्ष निवासी केएसके महानदी पावर प्लाण्ट नरियरा द्वारा थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.08.2022 को केएसके प्लाण्ट में कार्य करने वाला रथ कुमार केवट निवासी नरियरा सुबह 10 बजे ग्राम रोगदा की और से प्लाण्ट अंदर मैदान में पडे दो नग लोहे के चैनल को चोरी कर ले जा रहा था ।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 380/2022 धारा 454,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी रथ कुमार केंवट उम्र 44वर्ष निवासी नरियरा को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा दिनांक 30.08.22 को सुबह चोरी कि नियत से ग्राम रोगदा की और से प्लाण्ट के बाउण्ड्री वाल को पारकर अंदर मैदान में पडे़ दो नग लोहे के चैनल को चोरी कर ले जाना तथा दो दिन पूर्व भी प्लाण्ट के अंदर का पांच नग लोहे के चैनल को चोरी कर रोगदा के नाला के पास झाड़ियों में छुपाकर रखना बताया गया।
आरोपी के कब्जे से पूर्व में चोरी किये गए 05 नग लोहे के चैनल एवं अभी चोरी किये हुए 02 नग लोहे के चैनल कुल 07 नग कुल कीमती 10 हजार रुपये को बरामद कर आरोपी को दिनांक 30.08.2022 गिरफ्तार न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट, सउनि नजीर हुसैन प्र.आर. आलोक शर्मा एवं आरक्षक प्रशांत चन्द्रा का सराहनीय योगदान रहा।











