दो ट्रेलरों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, तीन लोग जिंदा जले, एक की हालत गंभीर

राजस्थान। बाड़मेर में बीकानेर से सांचौर जा रहे हाईवे पर दो ट्रेलर आमने-सामने से भिड़ गए। टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई। भीषण हादसे में तीन लोग जिंदा जल गए। वहीं एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी आदूराम पेट्रोल पंप के पास आलपुरा गांव के पास हुआ। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस मौके पर जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, एक ट्रेलर बीकानेर से मिट्‌टी भरकर सांचौर की तरफ जा रहा था। दूसरे ट्रेलर में टाइल्स भरी हुई थी। वह सामने से आ रहा था। शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि एक ट्रेलर ड्राइवर को झपकी लगने के कारण दोनों में टक्कर हो गई। जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचती तब तक दोनों वाहन 60-80 फीसदी से ज्यादा जल चुके थे।

टाइल्स भरे ट्रेलर में प्रदीप (23) पुत्र रामचंद्र और लक्ष्मणराम पुत्र भारमल सवार थे। दोनों ही बीकानेर के नोखा में गांव धरनोक के रहने वाले थे। इसमें से प्रदीप जिंदा जल गया। वहीं, लक्ष्मणराम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मिट्‌टी से भरे ट्रेलर में मोहम्मद हासफ शरीफ पुत्र समू खान निवासी जझू बीकानेर था। वह भी जिंदा जल गया। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *