कांकेर। समर्थन एवं एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से रोफरा ग्राम खमढोडगी में नवयुवक मंडल एवं वन प्रबंधन समिति के साथ मिलकर 400 पौधो का पौधारोपण किया गया, साथ ही पौधो को संरक्षित करने का शपथ ग्रामीणों ने लिया। ऐसे कई प्रयास पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रामीणों के द्वारा किए जा रहे है, जिसमे जल संरक्षण, जंगल प्रबंधन एवं जमीन को संरक्षित करने के प्रयास ग्रामीणों के द्वारा निरंतर जा रहे है इस पूरे कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी एवं पर्यावरण मित्र सेना का सहयोग रहा एवं समर्थन संस्था की टीम उपस्थित रही।
2023-07-30











