फिर आया हाथियों का दल, धान की फसल को पहुंचा रहे नुकसान

सरसीवां से 12 किलो मीटर दूरी में में रोड से लगे हरदी जंगल कक्ष क्रमांक 455 परिसर में तड़के सुबह 3 बजे लगभग 15 हाथी का दल खेतों को पार कर जंगल की तरफ आगे बढ़ गए। हाथियों के दल में बच्चे भी हैं। वन विभाग के डिप्टी रेंजर पटेल द्वारा जंगल से लगे आसपास क्षेत्र के गांवों में ग्राम कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराई है।

 

हरदी ग्राम पंचायत में कोटवार द्वारा हाथी की सूचना एवं मुनादी

करते हुए आसपास के गांव वालों को जंगल तरफजाने के लिए मना किया गया है। वहीं खेतों में काम करने जा रहे किसानो और मजदूरों को भी सावधानी पूर्वक सजग रहने ‘मुनादी की गई है। क्योंकि हाथियों के इस दल में छोटे बच्चे भी ऐसे में आसपास के गांव वालों को ज्यादा सावधान रहना होगा। सूत्रों से मिली जानकारी से हाथियों का दल हरदी के जंगल से गुजरते हुए महासमुंद जिले के मुढ़ही घाटी तरफ आगे बढ़ रहे हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *