गौरेला पेंड्रा मरवाही। बुधवार को दोपहर में उड़न दस्ता की टीम ने प्रचार सामग्री से लदी स्कॉर्पियो को रोका।
फ्लाइंग स्क्वॉयड ने स्कॉर्पियो की तलाशी के दौरान उसमें से प्रचार सामग्री पाई गई।
इसको मरवाही भाजपा प्रत्याशी प्रणव मरपच्ची के इशारे पर इस्तेमाल किया जा रहा था।
इस वाहन के प्रयोग में लाने की अनुमति भी जिला निर्वाचन अधिकारी से नहीं ली गई थी।
एफएसटी टीम ने वाहन को मय प्रचार सामग्री जब्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया है।
मामले की तहकीकात जारी है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल निर्वाचन आयोग के शख्त निर्देश के बावजूद भी राजनीतिक पार्टियां बिना अनुमति के वाहनों को बेखौफ होकर चुनाव कार्य में लगा रही हैं।
इनसे चुनाव प्रचार सामग्री का परिवहन और प्रचार कार्य किया जा रहा हैं।
ऐसी ही एक स्कॉर्पियो वाहन सीजी 18 टी 0379 वाहन की सूचना एफ एस टी टीम मरवाही को मिली थी।
इनपुट था कि उक्त वाहन कोटमी गुल्लीडांड गांव की ओर से
भारतीय जनता पार्टी का प्रचार सामान एवं झंडा बैनर लेकर मरवाही आ रही थी।
जांच में क्या-क्या मिला ये भी जान लें
इसकी सूचना मिलने पर जब एफएसटी टीम ने उक्त वाहन को रोक कर जाँच की।
जांच में पाया कि प्रत्याशी ने बिना अनुमति के वाहन को चुनाव प्रचार सामग्री के
वितरण कार्य में लगा रखा है। नायब तहसीलदार रवि भोजवानी ने दानीकुंडी के
पास उक्त वाहन को रोककर पड़ताल की। तो राजनीतिक दल
भारतीय जनता पार्टी का चुनाव प्रचार सामग्री झंडे बैनर आदि उक्त वाहन में पाए गए ।
बिना अनुमति के हो रहा था इस्तेमाल
इस पर चुनाव प्रचार में लगने की अनुमति नहीं ली गई थी, अनाधिकृत पाए जाने
पर वाहन को जब्त कर मरवाही थाने क़े सुपुर्द किया गया है।
जहां पुलिस की ओर से आगे की कार्यवाही की जा रही है।