CG News :FST ने अब तक 63.81 लाख से अधिक की सामग्री की जब्त

सूरजपुर, आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की दृष्टिगत कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशन में एफएसटी, एसएसटी दल की ओर से जिले में लगातार सघन जांच की जा रही है। जिले में आदर्श आचार संहिता जारी होने के बाद से अब तक कुल 63.81926 लाख लागत की अवैध सामग्री जब्त की गई है। जिसके अंतर्गत 0.60146 लाख लागत का 327.64 लीटर अवैध शराब  जब्त किया गया है।

इसी प्रकार 63.05780 लाख  की 25110.14 ग्राम अवैध ड्रग्स व 0.16 लाख  का 320 नग अन्य सामग्री जब्त किया गया है। जब्त सामग्री में विधानसभा प्रेमनगर अंतर्गत 0.33690 लाख, विधानसभा भटगांव में 7.46300 लाख व विधानसभा प्रतापपुर अंतर्गत 56.01936 लाख की सामग्री जब्त की गई है।

जब्त समान के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं दिखाए जाने के कारण जब्त कर सुपुर्दनामा तैयार करते हुए आवश्यक कार्रवाई किया गया है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने संजय अग्रवाल ने जिले के गठित सभी एफएसटी, एसएसटी दल को किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पाये जाने पर कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *