लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान आज सुबह से जारी है। प्रदेश में शत प्रतिशत मतदान की अपील और नेताओं के लोकलुभावन वायदों के चलते मतदान केंद्रों में मतदान करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं सूरजपुर में भटगांव विधानसभा के शिवनंदनपुर गांव के तालाबपारा में दो दर्जन से ज्यादा परिवार ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।

मतदाताओं का आरोप है कि इनके पारा में सड़क और नाली का अभाव है और वर्षों से सड़क नाली निर्माण की मांग करते आ रहे हैं। जहां पूर्व में भी सड़क निर्माण नहीं होने पर प्रशासन को मतदान बहिष्कार की चेतावनी दिए थे। ऐसे में आश्वासन के बाद भी निर्माण नहीं होने पर मतदान का बहिष्कार किया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस दूसरे चरण के चुनावी रण में कुल 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में दर्ज हो जाएगा। प्रदेश के कुल 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता तय करेंगे कि अगली सरकार किसकी। जनता अपना फैसला उनके हक में दे इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने जमकर पसीना बहाया है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *