PM मोदी आज करेंगे अरिचल मुनाई पॉइंट का दौरा

Arichal Munai Point: प्रधानमंत्री मोदी इस समय दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. इस दौरान वो लगातार दक्षिण भारतीय मंदिरों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी आज तमिलनाडु के धनुषकोडि जिले में स्थित अरिचल मुनाई पॉइंट जाएंगे. अरिचल मुनाई पॉइंट के बारे में कहा जाता है कि ये वही जगह है, जहां से रामसेतु का निर्माण हुआ था. जानकारी के अनुसार, आज (रविवार) सुबह 9:30 बजे पीएम अरिचल मुनाई पॉइंट जाएंगे. इसके बाद सुबह 10:15 बजे वे श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे.

क्या है अरिचल मुनाई पॉइंट

भगवान श्रीराम का दक्षिण भारत से खास कनेक्शन है. भगवान राम का सागर किनारे जहां शिविर था, उसी जगह के पास से ही रामसेतु का निर्माण शुरू हुआ था. इसी जगह को अब अरिचल मुनाई पॉइंट के नाम से जाना जाता है.

जहां विभीषण से पहली बार मिले थे राम

अरिचल मुनाई पॉइंट के बाद प्रधानमंत्री श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर जाएंगे. तमिलनाडु के रामेश्वरम में स्थित श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यही वो जगह है, जहां पहली बार भगवान राम विभीषण से मिले थे. दरअसल जब श्रीराम लंका पर चढ़ाई करने की तैयारी कर रहे थे और विभीषण को रावण ने लंका से निकाल दिया था, तब वो राम की शरण में आया था और भगवान राम से शरण मांगी थी. विभीषण से प्रभु राम के मिलने के बाद उनके बैठक के स्थान पर ही कोठंडारामस्वामी मंदिर बनाया गया था.

कोठंडारामा का मतलब होता है ‘धनुषधारी राम’. ये भी कहा जाता है कि लंका विजय के बाद यही पर भगवान श्रीराम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया था. करीब 1000 साल पुराने इस अद्भुत मंदिर की दिवारों पर रामायण से जुड़ी कई घटनाओं को पेंटिंग के जरिए दर्शाया गया है.

खास बात ये है कि प्रधानमंत्री मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन से पहले भगवान राम से जुड़े मंदिरों और महत्वपूर्ण जगहों का दौरा कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने शनिवार को तमिलनाडु के श्रीरंगम में रामायण से जुड़े प्राचीन मंदिर श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की और विद्वानों से ‘कंब’ रामायण का पाठ सुना.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *