71000 सैलरी वाली इस भर्ती के लिए फौरन कर दें आवेदन…12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए निकली बंपर वैकेंसी

सरकारी नौकरी की अपॉर्चुनिटी तलाश रहे 12वीं पास और ग्रेजुएट युवाओं के लिए अच्छी खबर है. आपके पास सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है. दरअसल, तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने बंपर भर्तियां निकाली हैं. टीएनपीएससी की ओर से जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप 4 के रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आयोग की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती के माध्यम से कुल 6,244 पदों पर बहाली की जाने वाली है. ग्राम प्रशासनिक ऑफिसर, जूनियर असिस्टेंट समेत कई पदों पर उम्मीदवारों के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.

इत डेट तक खुली रहेगी एप्लीकेशन विंडो 
आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू हो गई है. उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद 4 से लेकर 6 मार्च के बीच करेक्शन विंडो ओपन कर दी जाएगी.

जरूरी योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

आयु सीमा
टीएनपीएससी की ग्रुप 4 भर्ती के तहत प्रशासनिक अधिकारी, फॉरेस्ट गार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस वाले फॉरेस्ट गार्ड, फॉरेस्ट वॉचर, फॉरेस्ट वॉचर (आदिवासी उम्मीदवार) के पदों को छोड़कर अन्य पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की 1 जुलाई 2024 तक न्यूनतम आयु आयु 18 साल होनी चाहिए. जबकि, अधिकतम आयु सीमा 32 साल निर्धआरित की गई है. वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.