मतदान के बीच विधायक का निधन, महज 45 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के लिए वोटिंग हो रही है। मतदान के बीच हरियाणा से एक दुखद खबर सामने आई है। हरियाणा के बादशाहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद की मौत हो गई है। शनिवार सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। राकेश की उम्र मैच 45 साल थी।

बता दें कि साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने बादशाहपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दे दिया था। प्रधानमत्ंत्री नरेंद्र मोदी ने दौलताबाद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए X पर पोस्ट किया, ‘हरियाणा के विधायक राकेश दौलताबाद जी के आकस्मिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने बहुत ही कम उम्र में लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई थी। उनका जाना प्रदेश की राजनीति के लिए एक बड़ा नुकसान है। ईश्वर शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!’

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *