ब्राह्मण समाज के उत्कृष्ठ बच्चों को शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित

रायपुर। सरयुपारीन ब्राह्मण सभा ने आज तुलसी भवन में सरयू पारीण समाज के सैकड़ों छात्र छात्राओं जिन्होंने कक्षा दसवीं बारावी की बोर्ड परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उनका स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सम्मान किया तथा इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला एवम कार्यकारिणी के सदस्यों ने मंत्री श्री अग्रवाल का स्वागत किया। कार्यसमिति के सदस्य संजय तिवारी ने बताया कि सरयू पारीण ब्राह्मण समाज की आज महासभा का आयोजन किया गया जहा कोषाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने साल भर के आय व्यय का रखा जिसका अनुमोदन कराया गया , तथा अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे किंतु कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 127 प्रतिभा शाली बच्चो का सम्मान समारोह रहा ,,मंत्री स्कूल शिक्षा ने स्वयं खड़े हो कर माला पहना शाबासी दे कर सम्मानित करते रहे ,सार्वाधिक शाबाशी एवम ताली आंजनीय दुबे व, काजल पांडे ने बटोरा,काजल ने विश्व रिकार्ड बनाया है जिसका उसने मंत्री के सामने प्रदर्शन भी किया । इसके अलावा सानिया मिश्रा ,नैना त्रिपाठी ,हिमांशु , अर्पिता ,प्रकृति शुक्ला ,अंजली दुबे ,तन्मय पांडे श्रुति तिवारी आदि बच्चो का सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर मंत्री श्री अग्रवाल का भी कार्यक्रम के अंत में अभिनंदन एवन सम्मान किया गया , बृजमोहन अग्रवाल ने कहा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे कभी भी ब्राह्मणों से सम्मानित होने की अपेक्षा आशीर्वाद चाहते है आप सबके आशीर्वाद से अब 9 बार निरंतर विधान सभा चुनाव जीतता रहा ,,आज यह आपके आशीर्वाद से दिल्ली भी जाऊंगा ,,मंत्री ने देश के इतिहास में ब्राह्मणों के योगदान को सराहते हुए इन मेधावी बच्चों से भी अपने समाज के संत महापुरुषों के अनुसरण करने की अपील की । कार्यक्रम का संचालन राजेश त्रिपाठी ,ने किया ,वही मंत्री के अभिनंदन पत्र का वाचन कैलाश तिवारी ने किया , इस अवसर पर राजेंद्र त्रिपाठी , आर एल द्विवेदी,शैलेश शर्मा ,विनोद पांडे,अजय तिवारी , राम मूर्ति तिवारी ,विजय शंकर मिश्र ,सुरेंद्र तिवारी ,अपर्णा तिवारी ,ममता पांडे , सहित सैकड़ों विप्र जन मौजूद रहे इसके बाद छात्र छात्राओं के सम्मान में स्वरूचि भोज का आयोजन किया गया,, यह जानकारी कार्य समिति के सदस्य संजय तिवारी ने दी है ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *