नवतपा का चौथा दिन : छत्तीसगढ़ में लू का अलर्ट…दोपहर 12 से 4 बजे तक घर से ना निकलने की हिदायत

बिलासपुर। नवतपा के तपन पर पूरा छत्तीसगढ़ तप रहा है. आज का पारा 46 डिग्री पर जा पहुंचा है. मौसम विभाग ने लू आ अलर्ट जारी किया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी जारी की है. लोगों को दिन में 12 से 4 बजे तक घर से न निकलने की हिदायत दी है.

आज का दिन अब तक साल का सबसे गर्म दिन रहा. बिलासपुर का पारा 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. गर्मी अपने चरम पर है. नवतपा के तपन से मुंगेली भी तप रहा. यहां पारा 44 डिग्री के पार जा पहुंचा है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. नगर के चौक-चौराहो पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जरूरी कामकाज वाले लोग गला तर करते नजर आ रहे. भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *