छत्तीसगढ़ कैबिनेट में होगा बदलाव! बृजमोहन के इस्तीफे के बाद खाली हुई जगह, सीएम साय ने दिया ये जवाब

दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में पत्रकारों से बातें करते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ को मिले प्रतिनिधित्व पर संतोष जताया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने का उन्हें मौका मिला। ये काफी गौरवशाली क्षण था।
सीएम से जब पूछा गया कि केंद्र में तो मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया, अब हमारे यहां भी एक मंत्री पद बचा हुआ हैं और बृजमोहन के सांसद बनने पर ये भी सीट खाली हो गई?..

सीएम ने इस सवाल पर मुस्कुराते हुये कहा कि इंतेजार करिये, हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ से सिर्फ एक राज्य मंत्री बनाये जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि हर बार तो ऐसा ही हुआ है।

बारिश और किसानों को लेकर सीएम ने कहा कि समीक्षा बैठक की जाएगी। बारिश सामने है, पेय जल की समस्या होगी। खाद- बीज किसानों को चाहिए। इन्हीं सब विषयों पर समीक्षा बैठक की जाएगी।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.