IMD Alert: कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी तो सात राज्यों में ओलावृष्टि का अलर्ट; देश के कई इलाकों में होगी भारी बारिश

दिल्ली। उत्तर के पहाड़ी इलाकों में बारिश व बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, इसके पीछे पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से उत्तर-पश्चिम भारत में पहुंच रही भारी नमी है। इसके असर से हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश व जमकर बर्फबारी और वज्रपात होने के आसार हैं। यहां 120 मिमी तक बारिश हो सकती है। इसका असर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देगा।

इन इलाकों में घने बादल छाए रहेंगे और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति के साथ तेज हवा, बिजली गिरने व ओलावृष्टि होने की आशंका जताई गई है। वहीं उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तूफानी हवाओं के साथ ओले गिरने के आसार हैं।

70 मिमी से अधिक बारिश के आसार
उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ तेज बरसात और भारी बर्फबारी तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। उत्तराखंड में 70 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग हिस्सों में वज्रपात व गरज के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं, इन राज्यों में 70 मिमी तक बारिश हो सकती है।

गोवा और कर्नाटक के कई भागों में लू की आशंका
कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में हीटवेव या लू चलने का अंदेशा है।

उत्तर भारत में आ सकती है तापमान में गिरावट
अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं, उसके बाद धीरे-धीरे दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। वहीं, अगले चार-पांच दिनों के दौरान भारत के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है।

मन्नार की खाड़ी में 55 किमी तक तेज हो सकती है तूफानी हवाएं
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को मन्नार की खाड़ी और दक्षिण तमिलनाडु तट के साथ-साथ कोमोरिन के इलाकों, दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कई इलाकों, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्सों में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में तब्दील होने के आसार हैं। यह स्थिति 2 मार्च को भी बनी रह सकती है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.