Box Office Report: ‘छावा’ 400 करोड़ रुपये के पार, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का हुआ बुरा हाल

मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ ने अपनी पकड़ बना रखी है। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, जिसकी बदौलत इसने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 28 फरवरी को सिनेमाघरों में सोहम शाह की क्रेजी ने भी दस्तक दी। फिल्म को समीक्षकों से तो सकारात्मक प्रतिक्रिया मिला, लेकिन कमाई के मामले में यह कमजोर निकली। अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का खेल अब बस कुछ ही दिनों का बचा है।

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। रिलीज के दो हफ्ते में ही फिल्म ने यह उपलब्धि हासिल की है। इसी के साथ फिल्म ने ‘केजीएफ 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। यश की फिल्म को यह आंकड़ा छूने में 23 दिन लग गए थे। शुक्रवार के कमाई की बात करें तो विक्की कौशल की फिल्म ने 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 412.50 करोड़ रुपये हो गया है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.