विधानसभा परिसर के चिकित्सालय में विधायकों के लिए ’’स्वास्थ्य परीक्षण शिविर’’ का शुभारंभ

रायपुर। विधान सभा परिसर स्थित ऐलोपैथिक चिकित्सालय में आज विधानसभा केसदस्यों के लिए आयोजित तीन दिवसीय ’’स्वास्थ्य परीक्षण शिविर’’ का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह,  नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा मंत्री, श्याम बिहारी जायसवाल ने किया । इस अवसर पर मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायकगण, विधान सभा सचिव  दिनेश शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के  सचिव अमित कटारिया भी उपस्थित थे। यह शिविर दिनांक 18 से 20 मार्च, 2025 तक रहेगा। इस शिविर में पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के विभिन्न विशेषज्ञ एवं चिकित्सक पूर्वान्हः 11.00 बजे से अपरान्ह्  5.00 बजे के मध्य विधायकों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।
’’स्वास्थ्य परीक्षण शिविर’’ के शुभारंभ अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह,नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा मंत्री, श्याम बिहारी जायसवाल का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विधान सभा परिसर में बजट सत्र के दौरान समस्त सदस्यों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है । इस शिविर में  ई.सी.जी., एक्सरे, सोनोग्राफी एवं पैथोलॉजी टेस्ट के साथ दन्त, ऑख, नाक, गला, संबंधी विभिन्न विशेषज्ञ/ चिकित्सक उपस्थित रहकरविधायकों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे ।
Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.