छत्तीसगढ़ में चार दिन से भारी बारिश, कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। राजधानी रायपुर में मंगलवार सुबह से ही तेज बारिश जारी है, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है और सड़कें पानी में डूब गई हैं।

बलौदाबाजार में खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान हो रहा है, वहीं सरगुजा संभाग में मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। इन हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने मंगलवार को राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद और कांकेर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, यानी इन इलाकों में अति भारी बारिश की संभावना है।

इसके साथ ही रायपुर, धमतरी, कोरबा, महासमुंद, रायगढ़, मुंगेली समेत 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बीजापुर, कोंडागांव और बस्तर में यलो अलर्ट घोषित किया गया है। सरगुजा संभाग के छह जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

सोमवार को भी बारिश के कारण बिलासपुर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया था। नालियों का पानी सड़कों पर फैल गया, जिससे आवाजाही में दिक्कतें आईं। वहीं कोरबा के देवप्रहरी वाटरफॉल में घूमने गए तीन लड़कियां और दो लड़के अचानक बढ़े जलस्तर में फंस गए थे। स्थानीय ग्रामीणों ने शोर सुनकर पुलिस को सूचना दी और रेस्क्यू टीम ने पांचों को सुरक्षित बाहर निकाला।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *