शिवसेना छत्तीसगढ़ उद्धव बालासाहेब ठाकरे जिला इकाई मुंगेली के द्वारा ज्ञापन सौपकर 26 सूत्रीय समस्या का निराकरण करने हेतु मांग किया गया था जिसमें अभी तक प्रशासन के द्वारा सुस्क रवैया अपनाते हुए कोई भी संतोष जनक कार्यवाही नहीं किया गया है. जिसके विरोध में अधिकारीयों को कुम्भकरणीय नींद से जगाने हेतु शिवसेना के द्वारा अनिश्चित कालीन घेराव, धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम 11जुलाई को मुंगेली से सेतगंगा मार्ग में बिजली ऑफिस के सामने किया जाएगा. जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी. साथ ही शिवसेना जिला प्रमुख संतोष साहू के द्वारा कहा गया है की डोमनपुर के स्कूल प्रधान पाठक के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने पर विद्यार्थी को स्कूल में बैठाया नहीं जा रहा जो की शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 14 का उलंघन है. जो की आपको किसी भी दस्तावेज के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं करने को कहता है. जबकि माता पिता जन्म तारीख के स्थान पर आधार कार्ड एवं नोटरी दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं. इस समस्या का भी निराकरण का मांग किया गया है. साथ ही कुकुसदा सब स्टेशन में कार्यरत ठेका कर्मचारी रेखराम कश्यप का कार्य करते वक्त करंट के चपेट में आने से मृत्यु हो गया है. घर के कमाने वाले की मृत्यु के बाद मृतक का बेरोजगार भाई उनके स्थान पर कार्य का मांग कर रहा है जो अनुभवी व डिग्री धारी भी है जिसे कार्य में न रखकर उनके स्थान पर अन्य व्यक्ति को कार्य पर लगाया जा रहा है. जिससे मृतक परिवार परेशान है. जिसके लिए शिवसेना के द्वारा उनके भाई को कार्य में रखने की मांग किया गया. ज्ञापन सौंपने जिलाध्यक्ष के साथ इन्द्र साहू, ओ. पी. यादव, भानू निषाद, महेंद्र साहू एवं अन्य शिव सैनिक उपस्थित रहे.
2025-07-08











