मुंगेली — शिवसेना उद्धव बालासाहेब साहब ठाकरे जिला इकाई मुंगेली के द्वारा ज्ञापन सौपकर 26 सूत्रीय समस्या का निराकरण करने हेतु मांग किया गया था|आज अपर कलेक्टर के द्वारा. सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी को बुलाकर 26 सूत्रीय जनहितैषी मुद्दों की यथा स्थिति से शिवसेना को अवगत कराया गया. जिसमें सभी कार्य को अतिशीघ्र करने की बात कही गई एवं कुछ समय माँगा गया है. जिसमें शिवसेना के द्वारा समय देते हुए. जल्द कार्य नहीं होने पर प्रदर्शन करने की बात पर दिनांक 11/07/2025 का कार्यक्रम रद किया गया. बैठक में अपर कलेक्टर महोदया, एवं विभागीय अधिकारियो के साथ शिवसेना जिलाध्यक्ष संतोष साहू, जिला उपाध्यक्ष इन्द्र साहू, कार्यकारिणी अध्यक्ष ओ. पी. यादव, जिला महासचिव, भानू निषाद, मुंगेली ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र साहू, सतीश यादव उपस्थित रहे
2025-07-10











