जशपुर : जिले के बागबहार क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से जिस सुविधा का इंतजार था, वह अब पूरी होने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के बाद बागबहार में जशपुर बागबहार विश्राम गृह निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इस परियोजना के लिए 1 करोड़ 65 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है। निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा।
यह उल्लेखनीय है कि इससे पहले फरसाबहार में भी 1 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से विश्राम गृह निर्माण की मंजूरी दी जा चुकी है। बागबहार में विश्राम गृह बनने से न केवल आम नागरिकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि सरकारी और अर्धसरकारी कार्यक्रमों के आयोजन, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बाहर से आने वाले मेहमानों के ठहरने की भी बेहतर व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी।
पिछले कुछ महीनों में जशपुर जिले में सड़क, पुल-पुलियों, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और अन्य जनसुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारा जा रहा है। उसी क्रम में यह नई सौगात क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने में अहम साबित होगी।
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बागबहार में विश्राम गृह बनने से क्षेत्र का गौरव बढ़ेगा और वर्षों से चली आ रही सुविधा की कमी दूर होगी।
दरअसल, मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर जिस तेजी से अमल हो रहा है, उससे लोगों का विश्वास और बढ़ा है। लगातार मिल रही विकास परियोजनाएं इस बात का सबूत हैं कि जशपुर जिले में अब विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो चुकी है और जनता इसका सीधा लाभ उठा रही है।











