ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते ट्रैफिक सूबेदार और उसका साथी रंगे हाथ गिरफ्तार…

रायपुर- ACB/EOW की टीम ने आज गुरुवार को रिश्वतखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गौरेला पेंड्रा मरवाही के यातायात प्रभारी विकास नारक और उसके साथी भरत पनिका को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। बता दें ट्रैफिक सूबेदार विकास नारक और साथी भरत पनिका ने प्रार्थी बस संचालक से अवैध रूप से बस चलवाने के नाम पर 50 हजार रुपयो की रिश्वत मांगी थी..

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसके द्वारा पेंड्रा में बसों का संचालन किया जाता है। उसकी बसों को सूबेदार द्वारा बेवजह चालान काटा जाता है। इस पर बार—बार चालान से बचाने के लिए सूबेदार ने 60 हजार रूपए की मांग की थी। शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने जाँच कार्यवाही की और योजनाबद्ध तरीक़े से बस संचालक और सूबेदार के बीच संवाद कराया गया. जिसमें 50 हज़ार रुपए में सहमति बन गई. जिसके बाद रिश्वत की रक़म लेते हुए एसीबी ने सूबेदार विकास नारक और उसके सहयोगी भरत पनिका को गिरफ़्तार कर लिया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.