भिलाई। जयंती स्टेडियम में 25 से 29 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की दिव्य हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा में प्रदेश सहित अन्य राज्यों से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। भारी भीड़ और जाम की स्थिति से निपटने के लिए दुर्ग यातायात पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी और रूट चार्ट जारी किया है।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 25 दिसंबर से कथा समाप्ति तक जयंती स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। स्टेडियम की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा, ताकि आम लोगों को असुविधा न हो और श्रद्धालु सुरक्षित रूप से कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकें।
वीआईपी वाहनों के लिए व्यवस्था
वीआईपी पास वाले वाहन चालक चोपड़ा पेट्रोल पंप से प्रवेश कर सीधे हेलीपैड ग्राउंड में वाहन पार्क करेंगे। वहीं पुलिस पेट्रोल पंप के सामने से प्रवेश करने वाले वीआईपी वाहन कला मंदिर परिसर और उसके सामने निर्धारित वीआईपी पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।
ऑटो और बस चालकों के लिए निर्देश
ऑटो एवं बस चालक श्रद्धालुओं को पुलिस पेट्रोल पंप के पीछे स्थित पार्किंग या सेक्टर-7 स्कूल ग्राउंड पार्किंग में ही उतारेंगे। यहां से श्रद्धालुओं को कार्यक्रम स्थल तक पैदल जाना होगा। उतई तिराहा से जवाहर उद्यान चौक (फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग) तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा जयंती स्टेडियम कटिंग से कथा स्थल तक पैदल आना-जाना भी बंद किया गया है।
डायवर्जन प्वाइंट बनाए गए
भीड़ और ट्रैफिक को नियंत्रित रखने के लिए उतई तिराहा, पंथी चौक, 7/8 चौक, 2.5 मिलियन चौक और मुर्गा चौक को प्रमुख डायवर्जन पॉइंट बनाया गया है।
यहां यातायात पुलिस तैनात रहेगी और जरूरत के अनुसार वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें। नियमों का पालन करने से न सिर्फ जाम से बचा जा सकेगा, बल्कि श्रद्धालुओं की यात्रा भी सुरक्षित और सुगम रहेगी।











