रायपुर। राजधानी पुलिस ने चाकू की नोक पर सरेराह अधेड़ से नगदी रकम लूट करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए गुढ़ियारी थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि आरोपी करण नायक और ललित गरुड़ ने प्रार्थी पुनाराम चंदेल से कल देर शाम पैसे की मांग करते हुए चाकू अड़ाकर प्रार्थी के शर्ट के जेब में जबरन हाथ डालकर नगदी रकम की लूट की थी. जिसके बाद मामले शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ लूट की धारा के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाशी शुरू की गई। वहीं पुलिस ने मुखबिर की मिली सूचना के आधार पर दोनों संदेही आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा। जहां युवकों ने उक्त घटना को अंजाम देना कबूल किया। थाना प्रभारी दुबे ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से सर्जिकल ब्लेड व स्टील का चाकू जब्त किया गया है। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर अन्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
2022-02-28











