जेल जाने के डर से युवक ने लगाई फांसी, गर्भवती महिला से की थी छेड़खानी

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक युवक ने शनिवार देर रात जेल जाने के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक को सुबह ही ग्रामीणों ने एक गर्भवती महिला से छेड़खानी के आरोप में पकड़ा था। वह उसके खिलाफ रविवार को थाने रिपोर्ट लिखवाने जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही युवक ने खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।

हर्रा डांड गांव निवासी संदीप खलखों (32) शनिवार को मछली मारने गया था। वहां से लौटने के दौरान रास्ते में एक गर्भवती महिला से छेड़खानी कर दी। महिला ने घरवालों को बताया। बात फैली तो आसपास की महिलाएं भी भड़क गईं। वह थाने में रिपोर्ट लिखवाने की बात करने लगीं। बताया जा रहा है कि रविवार को महिलाएं थाने रिपोर्ट के लिए जाने भी वाली थीं। इसी बीच सुबह पता चला कि युवक ने फांसी लगा ली है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *