रायपुर। दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से ऑफलाइन होगी। छात्रों को केंद्र में पेपर लिखना होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) ने इस बार 6787 स्कूलों को सेंटर बनाया है, जबकि हर साल औसतन 2 हजार पांच सौ सेंटरों में परीक्षाएं आयोजित होती थीं।
इस बार राहत वाली बात यह है कि छात्र सिविल ड्रेस में भी बोर्ड परीक्षाएं दे सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि 2 साल तक ऑनलाइन क्लासेस के कारण कई छात्रों के पास यूनिफॉर्म नहीं है। स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा।सर्दी खांसी वाले विद्यार्थियों के लिए अलग कमरे में बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों में एक पृथक कमरा तैयार करना अनिवार्य होगा। वहीँ 1 मार्च को सभी परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइज किया जायेगा।











