CRIME NEWS: पती ने पत्नी समेत 2 सालों को उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली| नशे की हालत में अपनी ही बीवी और उसके भईयों को गोली मार कर मौत कर घाट उतारने का एक मामला सामने आया है. जहां युवक ने नशे की हालत में अपनी बीवी और उसके दो भाईयों की गोली मार कर जान ले ली. आपको बता दें, शकूरपुर गांव के एक नशेड़ी युवक ने घरेलू विवाद में ससुराल के लोगों के दखल देने से नाराज होकर रविवार देर रात अपने घर में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में आरोपी की पत्नी एवं दो सालों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साले की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद स्थानीय रहवासियों ने इस पुरे मामले की जानकारी सम्बंधित थाने ने दी. जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 47 वर्षीय हितेंद्र यादव अपनी पत्नी सीमा और दो बच्चों के साथ शकूरपुर गांव के फ्लैट में रहता है। पड़ोसियों ने बताया कि हितेंद्र आए दिन शराब के नशे में सीमा से मारपीट करता था। वह रविवार देर रात अपने दोस्त ललित के साथ नशे में धुत की हालत में घर पहुंचा, सीमा ने खाना नहीं बनाया था। इस पर हितेंद्र नाराज हो गया और मारपीट करने लगा। सीमा ने अपने भाईयों सुरेंद्र और विजय को घटना के बारे में जानकारी दी।

विजय अपनी पत्नी बबिता और भाई सुरेंद्र के साथ शकूरपुर पहुंचा। वह हितेंद्र को समझा रहा था। आरोप है कि ललित ने अपने दोस्त को उकसाया कि कैसे ससुराल के लोग घरेलू विवाद में दखल दे रहे हैं। नशे में धुत हितेंद्र लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर आया और अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस घटना में सीमा, सुरेंद्र, विजय और बबिता गोली लगने से घायल हो गए।

पड़ोसियों ने सभी को भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सीमा, सुरेंद्र और विजय ने दम तोड़ दिया जबकि बबिता की हालत गम्भीर बनी हुई है। सुभाष प्लेस पुलिस ने हितेंद्र और ललित को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *