राजधानी में रोड से गाड़ी हटाने को लेकर विवाद, युवक का अपहरण कर की गई मारपीट

रायपुर। राजधानी में रोड से गाड़ी हटाने के विवाद पर युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। बदमाश युवक का अपहरण कर ले गए और जमकर मारपीट की। तेलीबांधा थाना पुलिस ने अपहरण, मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया हैं। अपहरण की घटना के बाद देररात तक थाने में गहमा-गहमी बनी रही।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फुंडहर चौक के पास रविवार देररात आशीष यादव का बदमाशों के साथ कार साइड करने को लेकर विवाद शुरू हुआ। आशीष यादव अपनी आल्टो कार व आरोपित क्रेटा कार में सवार थे। फुंडहर चौक में दोनों में विवाद मारपीट के बाद अपने दोस्तों के साथ कटोरा तालाब चला गया। जिसका आरोपितयों ने पीछा किया।

कटोरा तालाब के पास कार को रोक आरोपियों ने की हाथ मुक्का से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करने के बाद आशीष यादव को जबरदस्ती अपनी कार में बैठकार वीआइपी रोड फुंडहर लेकर गए। पुलिस को घटना की सूचना मिले ही तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रार्थी को सकुशल बचाया। वहीं मौके से ही तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। एक आरोपित मौके से फरार हो गया था जिसे देररात गिरफ्तार किया गया।

थाने में गहमा-गहमी
तेलीबांधा थाने में देररात तक गहमा-गहमी बनी रही। घटना के बाद तत्काल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं फरार आरोपित की तलाश में टीम देररात तक जुटी रही। उससे छिपने की हर संभव जगह में छापामार कर पकड़ा गया।

इनको किया गया गिरफ्तार
– पवन साहू , साकिन गांधी चौक देवपुरी थाना टिकरापारा रायपुर।

– प्रकाश साहू , साकिन साहू पारा डूमरतराई थाना माना कैंप रायपुर।

– धनेंद्र साहू , साकिन साहू होटल फुंडहर वीआइपी रोड थाना तेलीबांधा रायपुर।

– यवनेश जोशी , साकिन सतनाम चौक डूमरतराई थाना माना कैंप रायपुर।

रोड से गाड़ी हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। पहले मारपीट हुई। इसके बाद बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर मारपीट की। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *