अम्बिकापुर। गांधीनगर थाना के गोधनपुर स्थित वसुंधरा कॉलोनी निवासी सुदीप मिश्रा उम्र 40 वर्ष के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर एवं अपने बच्चों को भी जहर खिला दिया था। जिससे दीपेश मिश्रा की मृत्यु फांसी लगाने के कारण हो गई है, और उनकी लड़की सृष्टि मिश्रा की भी मौत जहर सेवन से हो गई। पुत्र कृष्य मिश्रा अभी हॉस्पिटल में भर्ती है।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक दीपेश मिश्रा के द्वारा एक 6 पन्ने का सुसाइड नोट लिखा गया है। जिसमें उसने मरने का कारण स्पष्ट करते हुए लिखा है कि उसका एक हार्डवेयर का दुकान था जिसमें उसने पैसे की आवक उतनी नहीं थी कि वह अतिरिक्त घर बना सके जबकि उसकी पत्नी लगातार मकान बनाने हेतु उसे 1 साल से विवाद करती थी। इसके लिए उसने अपनी मां से भी कुछ पैसे लेना बताया है। परंतु वह राशि पर्याप्त नहीं थी जिससे कि वह मकान बना सकें। और इस कारण उसने पैसों का इंतजाम कहां से हो यह कोशिश करने लगा, लेकिन पैसे का इंतजाम नहीं हो पाया। इस बीच उसने ऑनलाइन गैंबलिंग भी शुरू कर दिया, और उसमें भी वह लाखों रुपए हार गया। पुलिस ने बताया है कि मोबाइल को परीक्षण करने पर उसके मोबाइल में तीन पत्ती गोल्ड ऑनलाइन गेम डाउनलोड होना पाया गया। जिसमे विगत 15 दिनों में ही दो लाख रुपए के लगभग राशि हारना प्रदर्शित हो रहा है। पूर्व का रिकॉर्ड भी इसमें खंगाला जा रहा है उक्त संबंध में तीन पत्ती डॉट कॉम को भी विधिक नोटिस जारी की जा रही है। जिला चिकित्सालय में मृतकों का पीएम करा कर मर्ग जांच की कार्यवाही थाना गांधीनगर में शुरू हो चुकी है।











