गिधौरी :- बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार क्राइम बढ़ती जा रही है। जिस पर लगाम लगा पाना अब पुलिस के बस में नहीं रह गया है । ग्राम पंचायत भंडोरा में करीब 5 माह पहले नगदी रकम ₹600000 से अधिक चोरी की घटना अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया था। लेकिन आज तक बिलाईगढ़ पुलिस इन चोरों के बारे में कोई भी जानकारी निकाल नहीं पाई पीड़ित ने तो यह भी कह दिया कि अब हमें पुलिस के कार्यशैली पर विश्वास ही नहीं है। कई जगह भागदौड़ कर के मेरा मनोबल भी टूट गया है । पीड़ित भेसराम जायसवाल ने बताया कि जब से उनके घर में चोरी हुई है तब से वह बिलाईगढ़ पुलिस थाना और बलौदा बाजार के चक्कर काटकर थक गया है अब उनको पुलिस के ऊपर विश्वास ही नहीं रहा । इधर नगरदा में करीब 2 माह पहले संदिग्ध हालत में एक युवक की लाश मिली थी । युवक का शरीर आधा जला हुआ भी था घटना की जानकारी मिलते ही बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची थी रायपुर से फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया लेकिन अभी तक बिलाईगढ़ पुलिस को इस गुत्थी को सुलझाने में कोई सफलता हाथ नहीं लगी बिलाईगढ़ पुलिस डॉक्टरों के रिपोर्ट का इंतजार कर रही है । इधर बीजेपी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सनम जांगड़े ने बलौदाबाजार जिले में पुलिस को सुस्ता बताया है।
बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है । हर गांव में अवैध शराब जुआ सट्टा संचालित हो रहा है क्षेत्र में ऐसा कोई गांव नहीं है जहां अवैध शराब की बिक्री नही होती हो । बीते दिन जन चौपाल के माध्यम से संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ग्रामीणों के बीच पहुंच रहे थे तब ग्रामीणों ने भी अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी जिस पर संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने बिलाईगढ़ थाना प्रभारी को 24 घंटे के भीतर अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के कड़े निर्देश दिए बावजूद उनके निर्देशों का कोई पालन नहीं किया गया । कुछ जगह पर औपचारिकता दिखाते हुए कार्यवाही हुई । बिलाईगढ़ क्षेत्र के मुख्य मार्ग में स्थित सभी ढाबों में भी हर समय अवैध शराब बिक्री होती है ऐसा नहीं है कि पुलिस को इस संबंध में जानकारी ना हो लेकिन आखिर पुलिस इन पर क्यों कार्यवाही नहीं करती यह एक अपने आप में बड़ा सवाल है ?
अब देखना होगा कि खबर दिखाए जाने के बाद बिलाईगढ़ पुलिस चोरी और संदिग्ध हालात में मौत वाले गुत्थी पर कब तक कार्यवाही कर पाती है और फिर से अपना विश्वास आम लोगों पर बना पाती है या नहीं।
वहीं इस मामले में अब भीम आर्मी के बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष राजेंद्र घृतलहरे ने कहा कि बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा इन दोनों गंभीर मामलों में अब तक कोई भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई जिसको लेकर भीम आर्मी के द्वारा जल्द ही बिलाईगढ़ थाने के सामने उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही थाना प्रभारी के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग किया जाएगा ।
साथ ही नवगठित जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ के जिला अध्यक्ष आपुर बंजारे ने भी कहा की थाना बिलाईगढ़ पुलिस के साथ बिलाईगढ़ बलौदाबाजार एसपी Mr . दीपक कुमार झा भी कोई भी कार्यवाही ध्यान पूर्वक नही करा पाते है I एसपी साहब की कड़ी निंदा करते हुए बोले की कुछ भी घटना का उचित जॉच करवाने के लिए एसपी साहब भी ध्यान नही दे रहे है I कोई भी केस की उचित कार्यवाही करवाने में असफल रहते है।











