सीएम बघेल बोले- बीजेपी अपना देखें, कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है…कौशिक के बयान पर कही ये बात

रायपुर :  कांग्रेस में संगठन चुनाव को लेकर सामने आए पूर्व नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है। सीएम बघेल ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी अपना देखें, कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है।

सीएम ने धरमलाल कौशिश को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने के मामले में भी बयान दिया है। कहा कि धरमलाल खुद बताए कि उन्हें किस प्रक्रिया से हटाया गया। बीजेपी ने अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को हटा दिए। फिर भी बीजेपी नेता लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं।

नक्सलवाद के मुद्दे पर सीएम बघेल ने कही ये बात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नक्सलवाद के मुद्दे पर फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में नक्सलवाद चरम पर था। 5 साल केंद्र -राज्य में बीजेपी की सरकार थी। फिर चुटकी बजाकर नक्सलवाद खत्म क्यों नहीं किए? हमारी सरकार में नक्सलवाद पीछे हटा है।

सरकारी स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए 500 करोड़ रुपए स्वीकृत

भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई सरकारी स्कूल जर्जर हालत में है। लगातार मामले सामने आने के बाद आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरम्मत के निर्देश दिए हैं। वहीं इसके लिए 500 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। सीएम बघेल ने सरकारी स्कूल भवनों की दशा सुधारने के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *