रायपुर। राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित धरना स्थल में छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं। वही आज अनियमित कर्मचारी सीएम हाउस घेराव करने को निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया। इस दौरान संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। वहीं प्रदेश के पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह भी आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे और सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा।
आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा। रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों को धोखा दिया है। उनके साथ विश्वासघात किया है। भाजपा सरकार ने 52 विभाग के 40 हजार को नियमित किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश जाते हैं तो बड़े-बड़े वादे करते हैं और छत्तीसगढ़ में आकर सारे वादे भूल जाते हैं। इसके साथ ही रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के बदौलत भूपेश बघेल की सरकार बनी है उन्होंने सत्ता पर बैठाया था लेकिन अभी तक इनकी मांगे पूरी नहीं हुई है।
वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि मैं सीएम भूपेश बघेल को याद दिलाने आया हूं कि जन घोषणा पत्र में उन्होंने जो घोषणा किया था। अनियमित कर्मचारियों को संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का और उन्होंने घोषणा पत्र के अंदर लिखा है कि 10 दिनों के अंदर स्थाईकरण का काम किया जाएगा। आज पौने 4 साल हो गए पर अभी तक कर्मचारियों को रेगुलर नहीं किया गया है इसलिए आज हम उनका समर्थन करने आए हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर विगत वर्षों से निरंतर संघर्षरत है। आंदोलनकारियों ने बताया कि कांग्रेस में सरकार बनने पर 10 दिन में प्राथमिकता से हमारी मांगों को पूरा करने का वादा किया। इस प्रकार कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र दूर दृष्टि पक्का इरादा कांग्रेस करेगी पूरा वादा के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी ना करने तथा आउटसोर्सिंग बंद करने को स्थान दिया। परंतु सरकार के साढ़े 3 वर्ष से अधिक होने के बाद भी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने के लिए सरकार किसी भी प्रकार की पहल नहीं कर रही है जिसको लेकर अनियमित कर्मचारी आक्रोशित हैं।











