पूर्व CM रमन सिंह ने पूरे किए 70 साल, जन्मदिन के उत्साह में परिजन के साथ शरीक हुए हजारों कार्यकर्ता…

रायपुर :  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज जन्मदिन मना रहा हैं. 70 साल पूरे होने पर रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के तमाम जिलों से परिजन के साथ बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे. उत्साह भरे माहौल में डॉ. रमन सिंह ने सभी के साथ जन्मदिन की खुशियां बांटी

डॉ. रमन सिंह के 70 वर्ष पूरे होने पर प्रदेशभर के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल बरकरार है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजधानी में एयरपोर्ट रोड स्थित जैनम मानस समिति भवन में अभिनंदन समारोह और स्नेह भोज का आयोजन रखा गया था. कार्यक्रम में प्रदेश से हजारों नेता-कार्यकर्ता शामिल होने के लिए पहुंचे थे.

सम्मान समारोह में पूर्व सीएम का स्वागत करने के लिए पूर्व मंत्री राजेश मूणत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम डॉ. रमन सिंह के पहुंचते ही फूलों की बारिश और भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में डॉ. रमन सिंह के साथ उनकी नातिन के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हुए.

ऐसे हुई राजनीतिक करियर की शुरुआत

बता दें कि डॉ. रमन सिंह का जन्म आज ही के दिन सन् 1952 में कवर्धा में हुआ था. उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत भारतीय जनसंघ के युवा सदस्य के तौर पर की थी. 1990 और 1993 में मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे. इसके बाद सन् 1999 में वे लोकसभा के सदस्य चुने गये. वर्ष 1999 में राजनंदगांव लोकसभा सीट पर जीत हासिल कर एक नया मुकाम हासिल किया. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने उन्हें अपनी सरकार में वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री बनाया था.

15 साल संभाला मुख्यमंत्री का दायित्व

छत्तीसगढ़ गठन के बाद 2003 में हुए विधानसभा चुनाव के लिए डॉ. रमन सिंह को दायित्व सौंपा गया. पहली बार भाजपा को छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में बड़ी सफलता मिली. एक दिसम्बर 2003 को छत्तीसगढ़ के इतिहास में भाजपा के विजय दिवस के रूप में दर्ज किया गया, इसके साथ डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री बने. इसके बाद वे 15 सालों तक अपने इस पद पर बने रहे. वर्तमान में रमन सिंह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर हैं.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *