पति ने पत्नी को आधी रात में लोढ़ा से मारकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सारंगढ़। CG CRIME NEWS : जिले से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहॉ मामूली विवाद के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम हिर्री मे पति ने अपनी पत्नी को घरेलु विषय मे उपजे मामूली विवाद के चलते, रात्रि में अपना पत्नी कि मसाला कूटनी के लोहा से प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिया। पति का नाम शिवकुमार खूंटे है। पत्नी के अचेत होने कि जानकारी मिलते ही पडोसी भाई को दी, मूर्छीत महिला को देखकर आननफानन मे परिजन सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र रात को ही लाया गया। जिसमें डॉक्टरों ने तक़रीबन रात 3 बजे महिला को मृत घोषित कर दिया।इस मामले कि जानकारी तत्काल सिटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस को दी गई। जिससे पुलिस बिना वक़्त गवाए घटना स्थल पर पहुँचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरबतलब है कि सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विनटन साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि रात को हत्यारा शिवकुमार खूंटे अपनी पत्नी को घरेलु विवाद होने से घटना को अन्जाम दिया है, जिससे कोतवाली पुलिस ने आरोपी को मामले कि सघन पूछताछ किया। जिससे आरोपी ने पत्नी को मौत के घाट उतारना कबूलकर लिया है, जिससे कोतवाली पुलिस आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *