बिरनपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप, कहा – ‘भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सामने लगवाई थी घर में आग’

बिरनपुर में पिछले दिनों सामने आएं हिंसा की तपिस भले ही वक़्त के साथ थमती नजर आ रही हो लेकिन इस हिंसा को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजी का दौरा जारी हैं। सीएम भूपेश बघेल के बेमेतरा दौरे के बावजूद बिरनपुर नहीं जाने को लेकर आग बबूला हुई भाजपा को कांग्रेस की तरफ से जवाब मिला हैं। इसके साथ ही कांग्रेस ने बीजेपी पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया हैं।

इस मामले पर कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ल ने कहा हैं की भाजपा के लोग मिलने के नाम पर दंगा फैला रहें है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए दावा की प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सामने घर में आग लगवाई थी। उन्होंने सीएम के दौरे से जुड़े विरोध का जवाब देते हुए बताया की मुख्यमंत्री पीड़ित से बात कर चुके है, करवाई हो रही है। मंत्री रविंद्र चौबे भी पीड़ित परिवार से जाकर मुलाकात कर चुके है। भाजपा स्मृति लोप का शिकार है और इसे राजनीतिक मुद्दा बना रही है।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.