पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 लाख का गांजा जब्त, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी….

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है, लाखों का गांजा परिवहन करते पिकअप जब्त किया गया है. पिकअप में भरे 244 किलो 800 ग्राम गांजा जब्त किया है. बताया जा रहा है कि ज़ब्त गांजे की कीमत करीब 24. 50 लाख है. तस्कर सब्जियों के बीच छिपाकर गांजा की परिवहन कर रहे थे.

जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन से 7 बोरियों में एक एक किलो का पैकेट बनाकर सभी बोरियों में 35/35 पैकेट गांजा भरा हुआ था. पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाई थी. ग्राम बरर जंगल की ओर छोड़कर आरोपी भाग गए. बेलगहना पुलिस ने वाहन समेत गांजा जब्त किया है.

पुलिस ने जानकारी दी कि चेकिंग के भनक पाकर आरोपी अपने वाहन को रास्ते पर न लाकर कुछ दूर पहले ही दूसरे रास्ते ले जाकर ग्राम बरर जंगल की ओर छोड़कर भाग गए, जिसे मुखबिर की सूचना पर मौके पर हमराह स्टाफ और गवाहों के पहुंचकर एनडीपीएस के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्रवाई की गई.

पिकअप वाहन को विधिवत जब्त कर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी वाहन चालक की पतासाजी के लिए वाहन मालिक के पते पर पुलिस पार्टी भेजी गई है. इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ओपी कुर्रे के हमराह में प्रधान आरक्षक घनश्याम आदिल, आरक्षक सत्येंद्र राजपूत, ईश्वर नेताम, आरक्षक राकेश पोर्ते का योगदान रहा.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *