NSUI के प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन…

रायपुर– राजधानी रायपुर में मंगलवार को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे समेत सभी कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने में भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ एफआईआर कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा एवं हेमंत पाल, विनोद कश्यप, तुषार गुहा, सौरभ सोनकर, आदित्य बिसेन,संकल्प मिश्रा, केशव सिन्हा, मेहताब हुसैन, देव निर्मलकर, अजय साहू मौजूद थे।


एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे का कहना है छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ बदसलूकी गाली-गलौज पूर्व मंत्री के द्वारा किया गया है, इसकी एफआईआर कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जानी चाहिए। जब तक गिरफ्तार नहीं करेंगे. तब तक हम थाने में ही धरना पर बैठेंगे। सिविल लाइन थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि एनएसयूआई कार्यकर्ता पूर्व मंत्री राजेश मूणत खिलाफ एफआईआर कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा है.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि, जिस प्रकार भाजपा के पूर्व मंत्री राजेश ने पुलिस प्रशासन एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार अभद्र टिप्पणी की. उसको लेकर आज मैं और मेरे साथियों द्वारा सिविल लाइन थाने में जाकर हमने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. और तत्काल FIR. करने की मांग की है. यदि पुलिस प्रशासन राजेश मूणत के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती है तो हम राज्य सरकार से भी यह मांग करेंगे कि ऐसे व्यक्ति जो पुलिस एवं अन्य दल के कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौज करता है उसके ऊपर तत्काल कार्यवाही की जाए।।


गौरतलब है कि, केंद्रीय मंत्री के आगमन पर काले झंडे दिखाने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी जिसे लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस के साथ झूमाझटकी बहस की स्थिति भी बनी. इस दौरान पूर्व मंत्री के द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए भीड़ में गाली गलौज भी किया गया।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *