झांसे में लेकर महिला से ठगी, खुद को पुलिस बता कर ऐसे दिया वारदात को अंजाम…

भिलाई: प्रदेश में दिन-प्रतिदिन चोरी और डकैती के मामले बढते ही जा रहे है. जिस पुलिस विभाग पर आम जनता आख बन्द करके भरोसा करती है. अगर वही उसको चूना लगा दे, तो जनता फिर किसके पास अपनी फरियाद लेकर जाएगी।

आपको बता दें, नकली पुलिस बनकर 2 युवकों के द्वारा महिला के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है. भिलाई में रहने वाली एक महिला को 2 युवकों ने लाखों का चूना लगाया है. वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड 34 काली माता पंडरी रायपुर निवासी सावित्री शर्मा अपने बेटे जयकुमार शर्मा के घर पदुमनगर भिलाई-3 आई थी. 6 फरवरी को सावित्री शर्मा अपने पोते के साथ पदुम नगर स्थित शिव मंदिर दर्शन करने गई थी. मंदिर से वापस लौटते वक्त 2 बाइक सवार युवकों ने खुद को पुलिस बताकर महिला को झांसा दिया.

2 युवकों ने खुद को पुलिस बताकर सावित्री शर्मा से कहा कि 2 दिन तक सोने की जेवारत नहीं पहनना है. जिसके बाद महिला ने दोनों हांथ के कंगन और गले की चैन उतारकर दे दी. दोनों आरोपियों ने उसी वक्त झोल करते हुए कागज की पुड़िया में गहने डालकर दे दिए.

हालांकि महिला के होश तब उड़ गए, जब महिला घर जाकर कागज खोलकर देखा तो उसमें नकली कंगन थे. परेशान महिला ने आसपास जाकर युवकों की खोजबीन की, उसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. लूटेरों द्वारा लूटे गए जेवरात की कीमत 1 लाख 65 हजार रुपए आंकी गई है.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.