13 वर्षों से लंबित मांग को लेकर ग्रामीणों व शिवसेना उद्धव बालासाहेब साहब ठाकरे के वरिष्ठ पदाधिकारी के  नेतृत्व में ज्ञापन,सौंपा गया 

कांकेर, 10 जुलाई |
विकासखंड दुर्गूकोंदल अंतर्गत ग्राम आमागढ़ के ग्रामीणों व शिवसेना पदाधिकारी ने शासकीय हाईस्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने की मांग को लेकर कांकेर कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यह मांग शिवसेना के वरिष्ठ नेता महेश वासुदेव दुबे के नेतृत्व में की गई। शिवसेना नेता महेश दुबे ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा विगत 13 वर्षों से हाईस्कूल के उन्नयन की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक शासन-प्रशासन की ओर से केवल आश्वासन ही मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि आमागढ़ हाईस्कूल का उन्नयन छात्रों के शैक्षणिक भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने यह भी कहा, “यदि हाईस्कूल को हायर सेकेंडरी में परिवर्तित किया जाता है तो छात्रों को कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई स्थानीय स्तर पर करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें उच्च शिक्षा की तैयारी करने में सुविधा होगी। इससे न केवल छात्रों का शैक्षणिक प्रदर्शन सुधरेगा, बल्कि उनके समग्र विकास में भी सहायता मिलेगी।”
दुबे ने यह भी स्पष्ट किया कि स्कूल उन्नयन से क्षेत्र के शैक्षणिक अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी और विद्यार्थियों को एक बेहतर शिक्षण वातावरण प्राप्त होगा।ज्ञापन सौंपने वालों में शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारी नेता महेश वासुदेव दुबे के साथ संतोष मांझी, सोहन विश्वकर्मा, दिनेश मेरिया, सम्पत सिन्हा, शांति उइके,देवकी नरेटी, ललिता मेरिया, रंम्भा बढ़ाई,मिश्रीलाल राणा, शिवचरण निषाद, प्रभू दर्रों,संजय उयके, पुखराज उयके, मनीष नरेटी,सोहन विश्वकर्मा, अमीर विश्वकर्मा,मनराखन विश्वकर्मा,गजेश निषाद, हरेश धाकड़, हरिसिंह धाकड़, योगेश निषाद, भागवत मांझी, कार्तिक ताराम, रामलाल शर्मा, देवा प्रसाद वासुदेव, हेमंत साहू,परदेशी बढ़ाई,मोंटू सिंहा,अकलेश उयके, हरिश्चंद्र मेरिया, सुदेश मेरिया, सोमेश राना, अशोक ताराम इत्यादि शिव सैनिक व ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *