बिलासपुर: गुरुनानक ढाबे में तोड़फोड़ और मारपीट, SSP के हस्तक्षेप पर 5 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर ढाबा हमला: शराब पीने से मना करने पर बढ़ा विवाद

बिलासपुर में रायपुर रोड स्थित गुरुनानक ढाबा फैमिली रेस्टोरेंट में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। घटना तब हुई जब ढाबा संचालक कुशल माखीजा ने ग्राहकों को शराब पीने से मना किया। जानकारी के मुताबिक, 17 अगस्त की रात अंकित तिवारी और छोटू कश्यप खाना खाने पहुंचे थे। उन्होंने ढाबे में शराब पीने की अनुमति मांगी, लेकिन मना करने पर नाराज होकर लौट गए।

अगले दिन का हमला

18 अगस्त की रात करीब 10 बजे अंकित और छोटू कश्यप अपने 10-15 साथियों के साथ फिर ढाबा पहुंचे। इस बार उन्होंने ढाबा संचालक से गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने ढाबे में पथराव और तोड़फोड़ भी की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पुलिस की लापरवाही और SSP का हस्तक्षेप

ढाबा संचालक ने CCTV फुटेज के साथ चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने तीन दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की। जब मामला एसएसपी रजनेश सिंह तक पहुंचा, तो उन्होंने तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

पांच आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस हरकत में आई और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें अंकित तिवारी (मंगला निवासी), छोटू उर्फ हितेश कश्यप (तिफरा निवासी), निखिल चंद्राकर (बछेरापारा), अनिल सोनी उर्फ डोम और एक नाबालिग शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ा रही है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *