ख़बर का असर; जांच दल ने माना सेल्समैन ने की सरकारी राशन में हेराफेरी, मामला अडगड़ी सरकारी राशन दुकान का

मैनपुर। छत्तीसगढ़ क्राइम्स ने अडगड़ी सरकारी राशन दुकान में राशन में हेराफेरी के मामले को उजागर करते हुए बताया था कि गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर अंतर्गत अड़गडी खाद्यान्न सोसाइटी मे सेल्समैन धनसाय बाम्बोडे द्वारा कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार के द्वारा गरीबों को दी जाने वाली अतिरिक्त कोटे का खाद्यान्न राशन कार्ड धारियों को नहीं दिया गया है। लगातार ख़बर प्रकाशितकिएजाने के बाद जांच दल 10 फरवरी को अड़गडी पहुंच करके ग्राम सभा बैठक में राशन कार्ड को जांच करते हुए हितग्राहियों से कथन लेकर कुल 245 राशन कार्ड को जांच के लिए जमा किया गया। जांच के दौरान टीम ने पाया कि सेल्समेन ने राशन वितरण में हेराफेरी किया है।

 

ग्राम सभा बैठक में शासकीय उचित मूल्य की दुकान अड़गड़ी की जांच दल द्वारा जांच किया गया जांच के दौरान खाद्यान्न सोसाइटी में जहां स्टाक बोर्ड टोल फ्री नंबर निगरानी समिति के सदस्यों का नाम भी चस्पा नहीं पाया गया है।

जांच के समय उपस्थित राशनकार्ड धारियों ने बताया विक्रेता धनसाय बाम्बोडे के द्वारा विगत 8 माह से करोना काल के दौरान दिए जाने वाले अतिरिक्त खाद्यान्न का वितरण नहीं किया गया है सेल्समैन द्वारा केवल दो से तीन सदस्य वाले राशन कार्ड में ही कुछ राशन कार्ड धारियो को कोरोना काल पर मिलने वाले अतिरिक्त खाद्यान्न को दिया गया है उसके बाद 3 से अधिक सदस्यों वाले राशन कार्ड धारियों को दिया ही नहीं गया है। दुकान खोलने का समय सीमा भी निर्धारित नहीं है। राशन कार्डो में कूट रचना कर अंक को लिखा गया है जबकि वास्तविकता में राशन कार्ड धारियों ने अतिरिक्त चावल नहीं दिया जाना बताया गया भौतिक सत्यापन के दौरान 153 किव. 66 किलो चावल शक्कर 3 किव. 17 किलो चना 6 किव. 34 किलो नमक 6 किव. 32 किलो केरोसिन 700 लीटर पाया गया उसमें से मात्र 6 किव. चावल जनवरी माह का शेष और बाकी खाद्यान्न फरवरी माह का होना पाया गया।

पूरे ग्राम सभा सदस्यों ने एक स्वर में चावल में हेराफेरी करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्यवाही एफ आई आर के साथ ही खाद्यान्न सोसाइटी का संचालन ग्राम पंचायत अड़गडी को सौपे जाने का पंचनामा भी तैयार किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जनपद सभापति घनश्याम मरकाम,सरपंच कृष्ण कुमार नेताम,उपसरपंच मंगलू राम मरकाम,सुकदेव नेताम, महेश डोंगरें, अमरू राम मरकाम रतीलाल बघेल, सरवन मरकाम,बिसाहू राम, अंसा राम, रोहित कुमार, कन्हैया राम, मधुराम, चंदाबाई ,रजनी बाई,उर्मिला बाई,अमीरचंद मरकाम सहित क्षेत्र भर के ग्राम सभा सदस्यों की उपस्थिति रही।

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *