पिता के इलाज व जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई से हुई अनबन, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

 (अररिया): अररिया जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के झिरुवा पछियारी वार्ड संख्या 09 में सोमवार को आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी लखिया देवी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे पिता के इलाज के खर्च और जमीन विवाद को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ। इसी दौरान मंझला भाई कुलदीप ऋषिदेव ने बड़े भाई रमेश ऋषिदेव पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

लखिया देवी ने रोते हुए कहा कि उनके पति मजदूरी करके छह बच्चों (तीन बेटा व तीन बेटी) का पालन-पोषण करते थे। अब परिवार के भरण-पोषण व बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर संकट खड़ा हो गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक गरीब परिवार से था और मजदूरी करके ही घर का खर्च चलाता था। समाजसेवी अमरनाथ साह समेत कई ग्रामीणों ने कहा कि विवाद लंबे समय से चल रहा था, जो सोमवार को मारपीट में बदल गया।

इस संबंध में सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि घटना आपसी विवाद का नतीजा है। हत्या के बाद आरोपित फरार हो गया है। पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *