रायपुर, भगवान श्री गणेश जी के विसर्जन झांकी पर शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे द्वारा रायपुर जय स्तंभ चौक में मंच सजाकर सभी गणेश मंडलियों का स्वागत किया गया। एवं गणेश भगवान की झांकी पर पुष्प वर्षा किया गया।इस ज्ञांकी में मुख्य रूप से उपस्थित शिव सैनिक, सुनील कुकरेजा, प्रेम महिलागे जी, शिव लिजे,राहुल परिहार मिलन साहू, सुधीर पाल, निखिल राठौर ,रायपुर के समस्त कार्यकर्ता


2025-09-10











