बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, मुठभेड़ में नक्सली ढेर – भारी मात्रा में हथियार बरामद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। शनिवार सुबह जिले के पश्चिमी क्षेत्र में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में एक नक्सली मार गिराया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया गया था, जिसके बाद सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच गोलीबारी हुई।

मुठभेड़ स्थल से 12 बोर की बंदूक, बीजीएल लांचर, विस्फोटक और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान अभी जारी है, इसलिए जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील जानकारी साझा नहीं की जा रही है। अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत विवरण उपलब्ध कराया जाएगा।

यह कार्रवाई बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रही मुहिम का हिस्सा है। इससे पहले शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम बीजापुर के जंगलों में दो इनामी नक्सली मारे गए थे, जिन पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था। वहीं 11 सितंबर को गरियाबंद जिले में माओवादी संगठन के केंद्रीय समिति सदस्य मोडेम बालकृष्ण उर्फ मनोज समेत 10 नक्सली ढेर हुए थे, जिन पर कुल 5.25 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था।

आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में 244 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें से 215 बस्तर संभाग में ढेर हुए हैं। सुरक्षाबलों का कहना है कि अभियान रणनीति और संयम के साथ चलाए जा रहे हैं ताकि नक्सल गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।

प्रशासन का दावा है कि नक्सल विरोधी कार्रवाइयों से ग्रामीणों का विश्वास बढ़ रहा है और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत हो रही है। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें ताकि इस अभियान को और प्रभावी बनाया जा सके।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *