जशपुर में कोकिया नदी पर नया पुल, ग्रामीणों को मिलेगी बड़ी राहत…गांवों को आवागमन और विकास का मिलेगा लाभ

 रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के ग्रामीणों के लिए एक और बड़ी सौगात दी है। भालूमुंडा से खेजूरघाट मार्ग पर कोकिया नदी पर लगभग 3 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल और पहुंच मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। निविदा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होने की उम्मीद है। क्षेत्र वासियों ने इस पहल पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

इस पुल के बनने से फरसाबहार ब्लॉक के कई गांव सीधे ओडिशा राज्य से जुड़ जाएंगे। कोरंगामाल, भालूमुंडा, पेटामेरा, अंकिरा, खरीबहार, जुड़वाइन, सागजोर और परेवाआरा समेत दर्जनों गांव अब सहजता से ओडिशा से संपर्क कर सकेंगे। साथ ही, रेडेघाट, सोनाजोरी, बनखेता और माटीहेजा जैसे गांव भी विकासखंड मुख्यालय से बेहतर कनेक्टिविटी पाकर विकास की मुख्यधारा में शामिल होंगे।

ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में कोकिया नदी पार करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। अक्सर पानी बढ़ जाने के कारण आवाजाही ठप हो जाती थी, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और कामकाजी लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। नया पुल बनने के बाद यह समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। ग्रामीणों को सुरक्षित और सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा, साथ ही विकासखंड मुख्यालय और ओडिशा राज्य की ओर जाने वाली दूरी भी कम हो जाएगी।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *