लखनऊ। भारत ने पहले टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 62 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस फॉर्मेट में यह टीम इंडिया की लगातार 10वीं जीत है। भारत ने पाकिस्तान के लगातार 9 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है। वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12 जीत) के नाम है।
भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 199/2 का स्कोर बनाया। ईशान किशन (89) टॉप स्कोरर रहे, जबकि श्रेयस अय्यर ने 57 रन की नाबाद पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 44 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। चरित असलंका ने सबसे ज्यादा 53 (नाबाद) रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार औरर वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट लिए।
श्रीलंका की शुरुआत खराब
टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने पाथुम निसांका (0) को बोल्ड किया। तीसरे ओवर में भुवी ने कामिल मिशारा (13) की पारी पर ब्रेक लगाया। भारतीय टीम को तीसरी सफलता वेंकटेश अय्यर ने जेनिथ लियानागे (11) को आउट कर दिलाई। जेनिथ का कैच पॉइंट पर संजू सैमसन ने पकड़ा। अनुभवी खिलाड़ी दिनेश चंडीमल (10) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। चंडीमल को रवींद्र जडेजा ने ईशान किशन के हाथों स्टंप आउट कराया।
कप्तान दासुन शनाका (3) का विकेट युजवेंद्र चहल ने चटकाया। चरित असलंका ने शानदार बैटिंग करते हुए 43 गेंदों पर अपने टी-20 करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। वह 53 के स्कोर पर नाबाद रहे। दुष्मंता चमीरा ने भी 24 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।











