कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा ने विज्ञापन एवं जनसम्पर्क विभाग के छात्र राजीव कुमार को नेट क्वालीफाई करने पर दी शुभकामनाएं

रायपुर। राजधानी रायपुर के काठाडीह स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा ने विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसम्पर्क विभाग के छात्र राजीव कुमार को अपने पहले प्रयास में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) द्वारा दिसम्बर 2022 में आयोजित नेट एवं जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण करने पर शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विज्ञापन एवं जनसम्पर्क विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी,पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष पंकज नयन त्रिपाठी, जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष राजेश मोहंती, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र खण्डेलवाल, प्रोफ़ेसर निपेंद्र शर्मा उपस्थित रहे.

13 अप्रैल को नेट का परिणाम( result ) घोषित हुआ

बता दें, राजीव कुमार विज्ञापन एवं जनसम्पर्क विभाग के चौथे सेमेस्टर के छात्र है, जिन्होंने अपने पहले प्रयास में नेट ( Net)उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की है। 13 अप्रैल को नेट का परिणाम घोषित हुआ जिसमें राजीव ने 300 में कुल 184 अंक प्राप्त किया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *