नवा रायपुर में स्टंट करने वाले 9 बाइकर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

नवा रायपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रायपुर। नवा रायपुर की सड़कों पर खतरनाक स्टंट कर वीडियो वायरल करने वाले 9 बाइकरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनसे स्टंट में इस्तेमाल की गई 7 बाइक भी जब्त की गईं।

वायरल वीडियो से शुरू हुई जांच

कुछ दिन पहले नवा रायपुर की चौड़ी और खाली सड़कों पर बिना हेलमेट और तेज रफ्तार में व्हीली, जिग-जैग ड्राइविंग जैसे स्टंट करते बाइकरों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इन खतरनाक करतबों से न सिर्फ स्टंटबाज बल्कि राहगीरों की जान को भी खतरा था।

15 अगस्त पर प्लान था नया स्टंट

पुलिस को सूचना मिली कि स्वतंत्रता दिवस के दिन ये बाइकर फिर से स्टंट करने की योजना बना रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और मंदिर हसौद थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने पहचान और लोकेशन ट्रैक कर आरोपियों को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची

गिरफ्तार बाइकरों में सागर भारती, शेखर निषाद, दानिश कुरैशी, मुकेश चंद्राकर, विशाल चंद्रवंशी, एवज देवांगन, तुषार निषाद, रवि बैरागी और टिकेश्वर साहू शामिल हैं। सभी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा गया।

पुलिस का सख्त संदेश और अपील

पुलिस ने साफ किया है कि सड़क सुरक्षा को खतरे में डालने वाले किसी भी स्टंटबाज को बख्शा नहीं जाएगा। नागरिकों से अपील है कि बाइक चलाते समय हेलमेट पहनें, कार में सीट बेल्ट लगाएं और यातायात नियमों का पालन करें।

निगरानी बढ़ी, युवाओं को चेतावनी

इस घटना के बाद नवा रायपुर में पेट्रोलिंग और पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है, खासकर संवेदनशील अवसरों पर। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया लाइक्स के लिए जान जोखिम में डालना गलत है और युवाओं को अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगानी चाहिए।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *