कैबिनेट विस्तार से पहले आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहेब के घर जुटे समर्थक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है। आरंग विधायक और सतनामी समाज के गुरू खुशवंत साहेब के आवास के बाहर मंगलवार को समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। समर्थक लगातार नारेबाजी और जयघोष कर रहे हैं। हालांकि खुशवंत साहेब इस समय अपने आवास पर मौजूद नहीं हैं, लेकिन उनके समर्थकों को उम्मीद है कि बुधवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें मंत्री पद मिल सकता है।

संभावित नामों में खुशवंत साहेब आगे

सूत्रों के मुताबिक, इस कैबिनेट विस्तार में तीन नए विधायकों को शामिल किया जाएगा। चर्चा में खुशवंत साहेब के साथ ही अमर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल और गजेंद्र यादव के नाम भी शामिल हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर यह तय नहीं हुआ है कि किन विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। इसके बावजूद खुशवंत साहेब के समर्थक उत्साह से भरे हुए हैं और उनके मंत्री बनने का जश्न पहले से ही मनाने की तैयारी में हैं।

तैयारी पूरी, शपथ कल

इधर, रायपुर स्थित स्टेट गैरेज के अधीक्षक आरके अग्रवाल ने जानकारी दी कि उन्हें तीन गाड़ियां तैयार रखने के निर्देश मिले हैं। तीनों गाड़ियां अब पूरी तरह से तैयार हैं। बुधवार को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा, जहां तीन नए विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *