रायगढ़: घरघोड़ा पुलिस ने रेलवे संपत्ति चोरी गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रायगढ़ जिले की घरघोड़ा पुलिस ने रेलवे संपत्ति चोरी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नवनिर्मित रेलवे लाइन से कॉपर वायर और ओएचई फिटिंग्स चोरी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में 1900 मीटर से अधिक तांबे के तार, कैटनरी और कांटेक्ट वायर, क्लिप, पिन, औजार और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई है। जब्त सामान की कीमत 88 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है।

चोरी की वारदातों का खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने तीन बड़ी वारदातों का खुलासा किया।

  • 30 जून की रात: घरघोड़ा-भालुमुड़ा रेलवे लाइन से तांबे का कैटनरी वायर चोरी (15 हजार रुपये)।

  • 23 जुलाई: ग्राम कंचनपुर क्षेत्र से कैटनरी और कांटेक्ट वायर समेत अन्य सामान चोरी (41 हजार रुपये)।

  • 30 जुलाई: घरघोड़ा-भालुमुड़ा लाइन से दोबारा वायर चोरी (32 हजार रुपये)।

इन वारदातों से रेलवे लाइन निर्माण प्रभावित हुआ और यात्रियों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडराया।

आरोपी और बरामदगी

गिरफ्तार आरोपियों के नाम – दुष्यंत यादव (22), गजानंद चौहान (21), सचित चौहान (20), पुरन चौहान (26) और लवकेशचंद्र चौहान (25)। सभी ग्राम नुनदरहा, थाना घरघोड़ा के निवासी हैं।

पुलिस ने उनके पास से तांबे के तार, ओएचई फिटिंग्स, आरीपत्ती, टांगी और मोटरसाइकिल बरामद की। आरोपियों पर बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *